WHO ने दी चेतावनी! कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सतर्क रहे सभी देश

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण चीन से बाहर फैलने को लेकर अन्य देशों को आगाह किया और उनसे अपील की है कि वे इस घातक विषाणु के उनके देश में पहुंचने की आशंका के मद्देनजर उससे निपटने के लिए तैयार रहें. डब्ल्यूएचओ प्रमुख तेदरोस अदहानोम गेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि उन लोगों के भी इस विषाणु से संक्रमित होने के चिंताजनक मामले सामने आए हैं जो कभी चीन नहीं गए. इस विषाणु के कारण 900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.


गेब्रेयसस ने अपना जीवन जोखिम में डालकर इस महामारी को काबू करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे चिकित्सकों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना की और उन्हें असल नायक करार दिया.


डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक गेब्रेयसस ने ट्वीट किया, उन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चिंताजनक मामले सामने आए हैं जो कभी चीन नहीं गए हैं. ऐसे कुछ मामलों का पता चलना अन्य देशों में इसके व्यापक प्रसार की ओर इशारा हो सकता है. संक्षेप में, यह संभवत: केवल शुरुआत है.