पाकिस्तान (Pakistan) की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था (Economy) से निपटना प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के लिए मुश्किल होता जा रहा है. देश में आटे की कीमतों में जबर्दस्त उछाल के बाद चीनी की कीमतों ने भी आसमान छू लिया है. रोजमर्रा की चीजों की कीमत बढ़ने से पाकिस्तान की अवाम ने इमरान खान सरकार के खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दिया है. लोगों की नाराजगी को देखते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों को आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
अपने ट्वीट में इमरान खान ने कहा है कि, मैं आम लोगों और वेतनभोगी वर्ग की समस्याओं को समझता हूं. मेरी सरकार मंगलवार (11 फरवरी) को कैबिनेट में उन कई उपायों की घोषणा करेगी, जिसके अंतर्गत आम आदमियों के लिए जरूरी खाद्य सामग्रियों की कीमतें कम की जाएंगी.
इमरान खान ने एक और ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों ने आटे और चीनी की बढ़ती कीमतों की जांच शुरू कर दी है. मैं देश को आश्वासन देता हूं कि जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और दंड लगाया जाएगा.